Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उरगा पुलिस की सख्त कार्रवाई

अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उरगा पुलिस की सख्त कार्रवाई

15
0

कोरबा जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उरगा क्षेत्र में पुलिस की सख्त कार्रवाई की गई है। जिसमे पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से 40 पौव देशी मदिरा शराब एवं एक सोल्ड मोटर सायकल जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्ग दर्शन में उरगा पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी देते हुए निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि उरगा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम उमरेली की तरफ़ से दो ब्यक्ति एक मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे है इस सुचना पर उरगा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक मोटर सायकल में सवार दो ब्यक्ति को पकड़ा पुलिस की पूछताछ में मोटर सायकल चालक ने अपना नाम सोहन कर्ष एवं पीछे बैठा ब्यक्ति ने अपना नाम गोरेलाल भैना होना बताया बोरी को चेक करने उसमें रखे 40 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब ( 07लीटर 200मि.लि) मिले जिसके सम्बंध उनके पास कोई वैधानिक दस्तावेज नही होने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 409/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट क़ायम कर आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में प्र. आर. उदय सिंह, आरक्षक हितेश राव, तस्लीम आरिफ़, राहुल बघेल की सक्रिय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here