होशंगाबाद। हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। योजनाओं से हितग्राहियों को समय पर लाभान्वित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, सीएम हेल्पलाइन ,समय सीमा के प्रकरण, आयुष्मान योजना आदि की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य , महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय आदि विभागों को निर्देशित किया कि प्रसूति सहायता योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि भुगतान संबंधी योजनाओं में हितग्राहियों को समय पर लाभ दिया जाए। भुगतान संबंधी योजनाओं के प्रकरण किसी भी स्तर पर लंबित ना रहे, जिला अधिकारी इसकी सतत मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में शीघ्र कार्रवाई कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। साथ ही पेंशन व अन्य सेवा संबंधी प्रकरणों की भी सतत समीक्षा कर उनका निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सहकारिता विभाग को दल गठित कर किसानों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने श्रम विभाग को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों संबंधी समस्याओं के निराकरण व उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा कर सभी जिलाधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री जी पी माली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।