Home समाचार हाथियों की झुंड ने प्रेमनगर में धान फसल को किया नुकसान

हाथियों की झुंड ने प्रेमनगर में धान फसल को किया नुकसान

34
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़

मौसम की मार से किसान पहले ही जूझ रहा है। ऊपर से हाथियों का आतंक जारी है। वन मण्डल धरमजयगढ़ क्षेत्र के ज्यादातर गांव हाथी से प्रभावित है। जहाँ से आए दिन नुकसान पहुंचाने की खबर आते रहती है। बीती रात्रि भी हाथियों ने कई एकड़ धान फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ के प्रेमनगर में बीते रात्रि हाथियों की झुंड ने खेत में लगे चार एकड़ धान फसल को रौंद डाला है। खेत मालिक किसान सुकलाल मित्र ने बताया कि 20 से ज्यादा हाथियों का झुंड था। किसान कड़ी मेहनत कर फसल उगाता है।जिसके लिए किसान को शासन व दुकानदारों से कर्ज भी लेना पड़ता है। लेकिन फसल होने से पहले ही हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाने से किसान का आर्थिक हालत खराब हो जाता है। वन विभाग छानबीन कर कई महीनों बीत जाने के बाद मुआवजा देती है। जो किसान के लिए ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ करता है। मुआवजा पाने के लिए भी किसान को एडिचोटी एक करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here