Home समाचार धरमजयगढ़ पुलिस को चकमा देकर जगह बदल-बदल कर खेलवा रहा जुआ

धरमजयगढ़ पुलिस को चकमा देकर जगह बदल-बदल कर खेलवा रहा जुआ

38
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। लेकिन धरमजयगढ़ पुलिस को चकमा देकर एक युवक द्वारा जंगल में जुआ का खेल खेलवाया जा रहा है। आपको बता दे कि यही युवक द्वारा क्रोन्धा जंगल में जुआ खेलवा रहे थे तबी मुखबिर से धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल जंगल में रेडकर कार्यवाही कर जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया था। लेकिन जुआ खेलवा रहे युवक का हौसला इतने बुलंद है कि इसके बाद भी इस अवैध धंधा को बंद नहीं किया है। अब तो ये जगह बदल-बदल कर जुआडिय़ों को बाहर से बुलाकर लाखों का जुआ खेलवाया जा रहा है। जुआडिय़ा ने बताया कि हर दिन कम से कम 10 लाख रूपये से अधिक जुआ का खेल होता है। जुआ पर कार्यवाही न हो इसके लिए जुआ खेलवा रहे कालोनी का ये युवक जुआडिय़ों को जगह बदल-बदलकर जुआ खेलवा रहे हैं। सूत्र मिली जानकारी अनुसार हर दिन जुआ में जुआडिय़ों द्वारा कई लाख रूपये का दवा लगा रहे हैं। इस जुआ फड़ में कार्यवाही नहीं होने से जुआडिय़ों के हौसले बुलंद हो गये हैं। घरघोड़ा, रायगढ़, कोरबा से बड़े-बड़े जुआड़ी जुआ खेलने धरमजयगढ़ आते हैं। रायगढ़ कोरबा के जुआड़ी पहले छाल क्षेत्र में जुआ खेलते थे लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी विवेक पटले द्वारा जुआ फड़ में रेड कार्यवाही करते हुए 11 जुआडिय़ों को गिरफ्तर कर उनके पास से 2 लाख 28 हजार रूपये जप्त किये थे। इस कार्यवाही के बाद से छाल क्षेत्र के जंगल में जुआ बंद हो गया है। तब से रायगढ़, कोरबा के लखपति जुआड़ी धरमजयगढ़ में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। और हर दिन लाखों का जुआ धरमजयगढ़ के जुगल में खेल रहे हैं। धरमजयगढ़ पुलिस को एक बार फिर इन जुआ फड़ में कार्यवाही करने की जरूरत है। और जुआडिय़ा के साथ-साथ जुआ खेलवा रहे युवक पर भी कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि जुआडिय़ों के परिवार सुरक्षित रह सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here