जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2 अगस्त से गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलने की अनुमति दी है। जिसके तहत आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल धरमजयगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। 2 अगस्त को स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल धरमजयगढ़ में जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत कुमार राठिया, नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणश्याम साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, वार्ड पार्षद विजय यादव, एल्डरमैन श्याम लाल साहू, शासकीय बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एन एस एक्का, विकास खंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ एस आर सिदार, स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य एच यू खान एवं नोडल अधिकारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी एवँ स्कूल के समस्त शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित होकर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए। शाला प्रवेश उत्सव में सभी सम्मानीय अतिथि गण एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती के फोटो के समक्ष दीप जलाकर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।वहीँ बच्चों को चॉकलेट बांटी गई इस प्रकार आज का यह कार्यक्रम शाला प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ ।