Home समाचार रात भर की बरसात ने बहा लिया कापू रोड का पुलिया, आवागमन...

रात भर की बरसात ने बहा लिया कापू रोड का पुलिया, आवागमन करने हो रहा परेशानी, सुनिल राम दास कर करवा रहा सड़क निर्माण

27
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।


बरसात शुरू हुए कुछ दिन ही हुए हैं और जगह-जगह आवागमन बाधित होने लगा है। धरमजयगढ़ को चारों तरफ से जोडऩे वाले सड़कों का हाल खराब है। वहीं धरमजयगढ़ से कापू मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें जगह-जगह नए पुल पुलिया बनाए जा रहे हैं। जहां पर आवागमन के लिए बायपास बनाया गया है। जो अब बरसात में बहने लगा है। जिससे आवागमन करने वालों को बहुत ही कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा धरमजयगढ़ से कापू मार्ग को निर्माण करने ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन इस ठेकेदार के कारण आमजनता को परेशानी हो रही है। धरमजयगढ़ से कापू मार्ग में लगभग 6 किलोमीटर की दूरी दर्राघाट से थोड़ा आगे बनाया गया अस्थायी पुलिया आज रात बह गया है। वहीं किनारे बना रपटे में भी पानी का तेज बहाव है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। धीरे-धीरे पानी कम होने के बाद लोग डरे सहमे मजबूरी में वाहन को पार कर रहे हैं। कई घण्टो तक लोग टूटे हुए पुलिया के इधर उधर खड़े रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्थायी पुलिया निर्माण के समय ठेकेदार के कर्मचारियों को बरसात में होने वाली पानी के बहाव के बारे में बताया गया था। लेकिन उसे तो अपनी मनमानी थी। जिसका नतीजा आमजनता भुगत रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here