जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बरसात का मौसम है और खेती का कार्य चल रहा है। लेकिन किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पाने से बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर रही है। रायगढ़ जिले में भी कल कई जगहों पर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी 26 जुलाई को दुर्गा पंडाल धरमजयगढ़ के प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे। धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफ ल बनाने 24 जुलाई को बैठक कर रणनीति बनाई गई है। धरना प्रदर्शन में खाद की कमी, बिजली कटौती, वर्मी कंपोस्ट लेने की बाध्यता जैसे मुख्य मुद्दे शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला, राजेश शर्मा जिला महामंत्री अरुणधर दिवान उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता व किसानों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील की गई है। कल दोपहर 1 बजे से धरना प्रदर्शन कर अंतिम में ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी आईटी के संयोजक नारायण बाईन ने दी है।