Home समाचार झोलाछाप डॉक्टर से परेशान चरखापरा पंचायत, पंचायत के हर काम पर अड़ाते...

झोलाछाप डॉक्टर से परेशान चरखापरा पंचायत, पंचायत के हर काम पर अड़ाते टांग … महिला सरपंच-सचिव परेशान इस झोलाछाप डॉक्टर से

30
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चरखापारा के विकास कार्य में बधा बन रहा एक झोलाछाप डॉक्टर जो पंचायत में प्रतिनिधि भी है। पंचायत प्रतिनिधि होने के कारण ये झोलाछाप डॉक्टर पंचायत के हर काम में टांग अड़ा देते हैं। हर काम में इन महाशय को कमीशन चाहिए अगर इनके हिसाब से सरपंच-सचिव काम नहीं करते हैं तो सरपंच-सचिव को आईटीआई का धामकी देता रहता है। कभी कभी तो महिला जनप्रतिनिधियों के अपने पक्ष में कर हल्ला बोल देते हैं। सबसे मजेदार बात है कि महिला पंचायत प्रतिनिधियों को ये भी मालूम नहीं होता है कि इनको किसी काम के लिए एक किया जा रहा है। बात यहीं खत्म नहीं होता है ये झोलाछाप डॉक्टर चरखापारा मवेशी बाजार को हड़पकर खुद ठेकेदार बनना चाहता है। बताते चले कि ये झोलाछाप डॉक्टर के राजनीति से पूरे पंचायत परेशान है। अगे हम और बतायेंगे कि ये झोलाछाप डॉक्टर गरीबों का जान जोखिम में डालकर गरीब आदिवासी को किस तरह आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है इलाज के नाम पर। ये झोलाछाप डॉक्टर के कई आडियो वीडियो हमारे प्रतिनिधि के पास उपलब्ध है। जो हम अगे आप लोगों को इस झोलाछाप डॉक्टर के बारे में जानकारी देते रहेंगे। झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत जिला कलेक्टर एवं मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित में किया जा रहा है। अब देखना होगा कि इस झोलाछाप डॉक्टर पर प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here