Home समाचार बिजली विभाग 16 जुलाई तक विद्युत व्यवस्था करें दुरुस्त नहीं तो तो...

बिजली विभाग 16 जुलाई तक विद्युत व्यवस्था करें दुरुस्त नहीं तो तो 17 को होगा चक्का जाम

38
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। धरमजयगढ़ सागरपुर के ग्रामीण 14 जुलाई को धरमजयगढ़ एसडीएम के पास बिजली कटौती की समस्या को लेकर चक्काजाम करने की सूचना देने पहुचे। वहीं एसडीएम ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की बात कही, इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि सागरपुर तथा आसपास के गांव में प्रतिदिन समय बेसमय विद्युत कटौती की जा रही है।कई बार तो पूरे दिनभर तक लाइट नही रहती है। ऐसे में किसानों को खेती करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम कार्यालय पहुचे ग्रामीणों ने आगे कहा कि। वर्तमान में खेती किसानी का दिन चल रहा है। जिससे विद्युत की भारी आवश्यकता होती है। हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के नाते इन इलाकों की बिजली रोजना जंगली हाथी के नाम पर काट दी जाती है। जबकि क्षेत्र में लाइट नही रहने की वजह से हाथी समेत अन्य जंगली जीव जंतु गांव तक पहुच रहे है जिसकी मौखिक तथा लिखित शिकायत विद्युत विभाग को कई बार की गई, किन्तु विभाग इस विषय को लेकर कोई कदम नही उठाया ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने अब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आंदोलन की राह अपना ली है। अगर 16 जुलाई तक विद्युत व्यवस्त नहीं सुधरती है तो ग्रामीण 17 जुलाई को आमापली में चक्काजाम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here