धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा सीएमपीडीआई कॉलोनी धरमजयगढ़ से दिनांक 22 जून 2021 को चोरी हुई बाइक के संबंध में संदेही बालक से पूछताछ किये जाने पर अपचारी बालक सीएमपीडीआई कॉलोनी धरमजयगढ़ से बाइक चोरी के अलावा अन्य कई जगहों पर बाइक, मोबाईल और सायकल की चोरी करना कबूल किया है, जिससे करीब ₹70,000 की चोरी की सम्पत्ति बरामद हुई है ।
जानकारी के अनुसार सीएमपीडीआई कॉलोनी धरमजयगढ़ में रहने वाले दुलाल चंद देवनाथ पिता कमल कांत के आंगन में खड़ी मोटर सायकल बजाज सिटी 100 CG13-E-7191 लाल रंग के दिनांक 22/06/2021 के चोरी जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 156/2021 धारा 379 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया । विवेचना दरम्यान संदेही बालक (उम्र 16 वर्ष) से पूछताछ करने पर *बजाज सिटी 100 CG-13-E-7191* की चोरी करना कबूल किया है । साथ ही अपचारी बालक धर्मजयगढ़ कॉलोनी से एक *बजाज सिटी 100 CG-11-AJ-2673* तथा ग्राम मेढरमार, केराकोना, पीपरमार में अलग-अलग घरों से तीन मोबाइलें एवं धर्मजयगढ़ कॉलोनी से एक रेंजर सायकल व ग्राम मेढरमार से दो पुरानी सायकलों की चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखना बताया, जिसके मेमोरेंडम निशांदेही पर *दो मोटरसाइकल, एक रेंजर साइकिल, दो हीरो पुरानी साइकिल व तीन मोबाइल (ओप्पो, रियलमी, विवो)* की बरामद की गई है । चोरी कुल जप्त सम्पत्ति की कीमत करीब ₹70,000 है । विधि उल्लंघनकारी बालक को धरमजयगढ़ पुलिस चोरी के अपराध में आज किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया है । सम्पूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रवीण मिंज हमराह स्टाफ आरक्षक धनुर्जय बेहरा, धनेश्वर उरांव, पुष्पेंद्र सिदार की सक्रिय भूमिका रही है ।