सारंगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायतों में लाखो-करोड़ो रूपये निर्माण कार्य के लिए आते है, लेकिन ऐसे भी सरपँच-सचिव बिराजमान रहते है पंचायतो में जो निर्माण कार्यो के लिए आये सरकारी राशि मे भी सेंध मार लेते है। वैसे ही ताजा मामला सारंगढ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघनपुर ‘अ’ का है। जहां 10 लाख रुपये की राशि सीसी रोड निर्माण कार्य करने के लिए पंचायत को ‘अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण’ योजना से प्राप्त हुई है जिसमे निर्माण कार्य करवाना है । लेकिन पंचायत एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य करवाया तो जा रहा है. लेकिन सीसी रोड को बिना बेश का बनवाया जा रहा है। अब कैसे बनवाया जा रहा है आप भी वीडियो के माध्यम से देख सकते है. सीसी रोड की मोटाई 8 इंच के जगह 4-5 इंच का बनवाया जा रहा है जिसका कार्य को 2 दिन ही हुआ है और रोड टूटना, उखड़ना जैसे गुडवत्ताहीन को दर्शाना शुरू कर दिया है। वही रोड निर्माण में बिना वाइब्रेट मशीन लगाए ही गया है। जिससे मजबूती को ही गायब कर दिए है। नाम छापने के शर्ते पर एक इंजीनयर ने बताया कि 20 MM की गिट्टी और मोटी रेत का मिलावट करना है , लेकिन यहां क्या गिट्टी के जगह बजरी पतली गिट्टी और चिकना रेत को मिलावट किया गया हैं। जिससे गुडवत्ताहीन बनाया जाने का श्रेय पंचायत एजेंसी के ऊपर जाती है। इश्का उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करना नजर आती है।