जोहार छत्तीसगढ़-सूरजपुर।
सूरजपुर नव पदस्थ पुलिस कप्तान के कमान संभालते ही अपने पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिए थे जिसके बाद जिले के पुलिस एक्शन मोड़ पर कोतवाली पुलिस अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कस रखी है इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र रिंग रोड में पुलिस ने अवैध कबाड़ से भरा ट्रक जप्त किया है साथी उसके चालक को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 15,42 95 मैं कबाड़ बाईपास होकर अंबिकापुर जा रहा था सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घेराबंदी कर कबाड़ से लदी ट्रक को जप्त चालक से पूछताछ मैं बताया कि कबाड़ कोरिया से लोड कर अंबिकापुर एक बड़ा कबाड़ व्यवसाई के यहां जा रहा था पुलिस ने जब कबाड़ का दस्तावेज मांगा तो चालक के हाथ पाव फूलने लगे जिससे पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं पुलिस ने 120000 अवैध कबाड़ जप्त कर क् 2ध्2 धारा
क्रमांक 2/21 धारा 41,1.4,जा.फ ौ. 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 4.5 टन कबाड कीमती 1,20,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमती 5,50,000 रूपये को जप्त कर आरोपी रमजान अंसारी को विधिवत् गिरफ्तार जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि अवैध कार्यो के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, तालिब शेख, विवेकानंद सिंह, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, रावेन्द्र पाल, रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, राधेश्याम साहू व सैनिक चंदन सिंह सक्रिय रहे।
लंबेेे समय से सरगुजा संभाग में कर रहा था कबाड़ का अवैैध धंधा
गौरतलब है कि जिस कबाड़ व्यवसाई के यहां माल जा रहा था। वह सरगुजा का एक कबाड़ का बड़ा व्यवसाई है वो लंबे समय से सूरजपुर कोरिया या ये कहें सरगुजा संभाग में कबाड़ का अवैध धंधा जोरों पर जारी था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेटिंग होने के कारण कार्यवाही नहीं होती थी लेकिन जिले के नव पदस्थ पुलिस कप्तान कमान संभालते अपने पुलिसकर्मियों को सख्त कड़े लहजे में कहा था अवैध कारोबार करने वालों पर तत्काल करें कड़ी कार्रवाई वरना शिकायत आई होगी कार्रवाई आज कार्रवाई हुई।