धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
100 दिन में महंगाई कम करने का करिश्मा दिखाने की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब कांग्रेस के महंगाई विरोधी आंदोलन का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध में आज थाली बजाकर और हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका यह आंदोलन जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर तक रहा वही धरमजयगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने आंदोलन के दौरान बताया कि चुनाव से पहले जो लोग महंगाई कम करने के नया-नया फामुर्ला घोषित करते थे, वहीं लोग अब सत्ता में आने के बाद रेलवे से लेकर पेट्रोल, डीजल, रसाई गैस और खाद्य सामग्री की कीमत बढ़ाकर जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने व्यंग लेते हुए सवाल उठाया कि क्या यहीं अच्छे दिन है। ऋतुराज ने आगे बताया कि जनता से किए चुनावी वादों को मोदी भूल गए हैं, वर्ना जनता पर महंगाई का बोझ यूं न डालते। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सर्वप्रथम धरमजयगढ़ के गांधी चौक पहुचे जहां थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद रैली निकालकर पेट्रोल पंप पहुचे जहां हस्ताक्षर अभियान चलाया और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुचाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से धरमजयगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यूसुफ छाया,एल्डरमेन श्याम साहू,महेश जेठवानी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।