Home समाचार आदिवासी प्रताड़ना मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर...

आदिवासी प्रताड़ना मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अजाक थाने पहुंचे पीड़ित

145
0


रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। जिले के धर्मजयगढ़ नगर के एक बहुचर्चित मामले में पिछले एक पखवाड़े से फरार आरोपी डाक्टर खुर्शीद खान एवं सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित  आदिवासी प्रार्थी अजाक थाना रायगढ़ पहुंचे।
उन्होंने बताया कि चूंकि आज उन्हें उक्त मामले में बयान दर्ज करने के लिए रायगढ़ अजाक थाना बुलवाया गया था, इसलिए वे सभी यहां आए हैं। यहां dsp के नही मिलने की वजह से उन्हें दो दिन बाद बुलाया गया है। करीब 80 किमी दूर गांव से आए पीड़ितो कहना है कि वे अपना बयान देने के अलावा लिखित आवेदन जो अपने साथ लाये हैं। उसे dsp अजाक को देकर इस मामले में फरार आरोपियों जिनमें विवादित आयुर्वेदिक डाक्टर खुर्शीद खान सहित उसके अन्य फरार सहयोगियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे। पीड़ितों ने यह भी बताया कि किस तरह उनकी बेशकीमती पैतृक भूमि को डाक्टर और उसके दलाल सहयोगियों ने उन्हें धोखे में रखकर मृत पिता का नाम कटवाना बताकर धोखे से उक्त भूमि को डाक्टर खुर्शीद के नाम पर फ़र्ज़ी पंजीयन करवा लिया। जबकि वे लोग विशुद्ध रूप से आदिवासी है, उनकी भूमि सामान्य या अन्य जाति के लोगों को बिना कलेक्टर की अनुमति के रजिस्ट्री हो ही नही सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here