जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ में आज नवनियुक्त तीनों एल्डरमैन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था। वहीं नीचेपारा में सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया गया। दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया उपस्थित थे। बता दें कि सांस्कृतिक भवन लोकार्पण शिलालेख में लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ की सांसद गोमती साय को विशिष्ट अतिथि लिखा गया है। लेकिन उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है। वहीं शिलालेख में पार्षदों के नाम भी क्रमश: नहीं है। आज के कार्यक्रमों के लिए भाजपा पार्षदों को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था। उक्त सभी विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी धरमजयगढ़ के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ को आवेदन सौंपा है। एवं जिम्मेदार व्यक्ति पर उचित कार्यवाही की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने घंटों तक नगर पंचायत परिसर में जमकर नारेबाजी की। नगर प्रशासन को कांग्रेस की गुलामी से बचने एवं प्रोटोकॉल का पालन करने नारेबाजी करते रहे। शपथ ग्रहण समाप्त होने पर विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं दोबारा गलती नहीं होने का भरोसा दिलाया।