बिलासपुर । रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के साथ अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण करते ही आईजी डांगी ने रेंज में नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, सराब एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना चौकी में पहुंचने वाले पीडि़त व्यक्ति को पूरी गंभीरता से सुना जाकर उसके रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। दो संभाग आई जी डाँगी अब एसपी और थानों की पुलिसिंग पर खास नजर रखने वाले है। आई अब कभी भी किसी भी थाना और एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सकते है।
आई जी पुलिसिंग लोगो के बीच देखना चाहते है। आम आदमी को परेशान करने या उनको गंभीरता से नही सुने जाने की शिकायत आई जी तक पहुची तो फिर उस इलाके के एसपी और थानेदार को आई जी डाँगी के गुस्से का सामना करना पड़ सकता।कोरबा में कई थानेदार ढीले है ।पुराने एसपी में कड़ाई से काम नही किया ,यही हाल जांजगीर है जंहा आम आदमी के लिए पुलिसिंग नहीं दिखी ,केवल अपनी कुर्सी साफ कर एसपी ने काम चला लिया थानों में अव्यवस्था है फिर भी ऐसे एसपी को नया जिला मिला है थानों में निम्न स्तर के काम पर आई जी नाराजगी भी जाहिर की थी। ज्यादातर एसपी थाने की व्यवस्था बेहतर बनाने में विश्वास नही रखते न शहर की व्यवस्थित ट्राफिक पर ध्यान देते इसलिए आई जी डाँगी अब लगातार दौरा करेंगे और कंही दिखाई दे सकते इसलिए एसपी और थानेदार जागते रहे।अन्यथा नोटिस और निन्दा तय है।