Home विदेश उइगर मामले में पाकिस्तान ने चीन का किया समर्थन

उइगर मामले में पाकिस्तान ने चीन का किया समर्थन

39
0

इस्लामाबाद। मुसलमानों की बात करने वाले पाकिस्तान और पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। इमरान खान ने उइगर मुसलमानों के मामले में चीन को क्लीनचिट दे दी है। चीन के अशांत प्रांत शिनजियांग में एक अल्पसंख्यक मुस्लिम जातीय समुदाय है। जिन्हें उइगर कहा जाता है। चीन की सरकारी मीडिया को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने उइगर समुदाय को लेकर चीन के बयान का समर्थन किया है।

  रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी देशों की मीडिया चीन के खिलाफ नफरत भरा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। यह सही नहीं है। कई सारे ऐसे देश हैं जहां पर मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। लेकिन पश्चिमी देशों की मीडिया इन पर बात नहीं करती है। चीन की सत्ताधारी पार्टी ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ जब 100 साल पूरे होने का जश्न मना रही थी। तभी इमरान खान ने उइगर समुदाय के विषय पर उनका समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की जमकर तारीफ भी की। अमेरिका और यूरोपीय संघ समेत कई अन्य देशों ने उइगर मुस्लिमों के मामले में चीन की आलोचना की है। इन लोगों का कहना है कि कट्टरपंथ पर लगाम लगाने के नाम पर चीन ने 10 लाख से अधिक मुसलमानों को कैद कर रखा है। इन लोगों को नमाज तक अदा नहीं करने दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here