कोरबा कोरबा जिले में चार दिन बाद गर्जना के साथ हुई तेज बारिश से सबस्टेशन व विद्युत खंभो में लगे एक दर्जन से ज्यादा इंसुटेलर उड़ गए। बारिश बंद होने के बाद वितरण विभाग के मैदानी अमले ने सुधार कार्य किया, तब तीन घंटे से अंधेरे में डूबा शहर में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
मामूली हवा, बारिश होने के साथ ही शहर में बिजली सप्लाई बंद होना आम बात हो गई है। इससे शहर वासी हलकान है। चार दिनों से बारिश नहीं होने पर उमस भरी तेज गर्मी से शहर वासी परेशान हो उठे थे। एकाएक मौसम ने करवट ली और आकाशीय बिजली चमकने व गर्जना के साथ तेज बारिश हुई और मौसम में नमी आई, पर इसका असर विद्युत वितरण विभाग पर पड़ा। विभाग से जुड़े जानकारों का कहना है कि आकाशीय गर्जना की वजह से आधा दर्जन विद्युत खंभो के साथ ही तुलसी नगर सब स्टेशन में लगे इंसुलेटर उड़ गए। लगभग एक घंटा तक बारिश होते रही, इससे वितरण विभाग का मैदानी अमला सुधार में नहीं निकल सका। बारिश बंद होने के बाद बिजली चालू करने का प्रयास किया गया, तो झटके के साथ बिजली बंद हो गई। इसके बदा मैदानी अमले ने विद्युत खंभों का सर्वे करने के साथ ही सुधार कार्य शुरू किया। जिन-जिन खंभों में इंसुलेटर उड़ गए थे, सुधार कार्य करने के बाद अमले ने सब स्टेशन का निरीक्षण किया, तब वहां भी कई इंसुलेटर उड़ गए थे। उन्हें भी सुधारने के बाद रात-सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई। लगभग तीन घंटे तक सीएसईबी चौक स्थित गायत्री मंदिर से लेकर टी.पी. नगर व आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। शाम के वक्त बिजली बंद होने से व्यवसायियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा और व्यवसाय बाधित रहा।