भोपाल। सीहोर जिले में नसरुल्लागंज खातेगाँव मार्ग पर सीप नदी पर जल मग्नीय पुल का निर्माण लगभग पूर्णता की और है। अभी स्ट्रक्चरल कांक्रीट कार्य पर क्योरिंग अंतिम स्टेज पर है। अभी उसका ट्रैफिक लोड टेस्टिंग होना बाकी है। यह कार्रवाई पूर्ण होने के बाद ही इसे विधिवत शुरू किया जा सकता है।
निर्माणाधीन पुल से वाहन निकालना उचित नहीं : लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि नसरुल्लागंज के पास सीप नदी पर बने पुल का कार्य पूर्ण होने तथा विभाग द्वारा टेस्टिंग के उपरांत ट्रैफिक निकालने की अनुमति दिए जाने से पूर्व जबरदस्ती वाहन निकालना शासन के नियमों निर्देशों के विपरीत होने के साथ ही आमजन के लिए जानलेवा भी हो सकता हैं। जन-प्रतिनिधियों को इस तरह के कृत्यों से परहेज करना चाहिए।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु ने बताया कि नियमानुसार पुल पर अभी ट्राफिक भी शुरू नहीं होना चाहिए। वैसे भी मुख्य पुल के स्ट्रक्चरल कांक्रीट पर क्योरिंग पूर्ण नहीं हुआ है। मुख्य पुल में कांक्रीट का कार्य 2 जून को पूर्ण हुआ है। तकनीकी दृष्टि से स्ट्रक्चरल कांक्रीट कार्य पर कम से कम 28 दिन तक क्योरिग किया जाना आवश्यक है। इसे देखते हुए सीप नदी पुल का उपयोग नहीं किया जा सकता। इससे पुल को क्षति हो सकती है।
कार्यपालन यंत्री ने बताया कि 30 जून को दोपहर पश्चात एक वरिष्ठ नेता के साथ कुछ अन्य व्यक्तियों ने पुल के दोनों ओर से लगाए गए बैरिकेट्स को हटाकर दो वाहनों को पार किया गया है जो उचित नहीं था। इस कार्य से निर्मित सरंचना को नुकसान हो सकता है।
– 3 करोड़ 74 लाख की लागत से बनाया जा रहा है पुल
इस पुल के निर्माण के लिए 3 करोड़ 74 लाख 99 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति 8 सितंबर 2020 को जारी की गई थी। पुल की लंबाई 72 मीटर एवं चौड़ाई 8.40 मीटर है। मुख्य पुल में कांक्रीट कार्य 2 जून को पूर्ण किया गया और अभी क्योरिंग जारी है। पुल पर ट्रैफिक लोड टेस्ट अभी किया जाना है जो संतोषजनक पाए जाने पर ही पुल को शुरू किया जाएगा। इसके लिए कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग भोपाल को आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।