Home विदेश तालिबान की बढ़त से पाक के अफगानिस्तान और अमेरिका से संबंध खराब...

तालिबान की बढ़त से पाक के अफगानिस्तान और अमेरिका से संबंध खराब हो सकते

68
0

वाशिंगटन । अफगानिस्‍तान को लेकर सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि तालिबान की बढ़त के कारण पाकिस्‍तान के संबंध अफगानिस्‍तान और अमेरिका से खराब हो सकते हैं। बता दें कि अमेरिका ने जब से अफगानिस्‍तान से अपनी फौज को वापस ले जाने की शुरुवात की है,इसके बाद से ही तालिबान यहां पर लगातार पांव पसारने में लगा हुआ है। मई से लेकर अब तक कई जिले उसकी पकड़ में आ चुके हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र भी तालिबान की बढ़त को लेकर पूरी दुनिया को आगाह कर चुका है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका की गैर मौजूदगी में अफगानिस्‍तान में फिर से अस्थिरता पैदा हो सकती हैं, इसका फायदा तालिबान उठा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा होने पर जहां पाकिस्‍तान की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, वहीं पाकिस्‍तान के आतंकी तालिबान से गठबंधन कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि पाकिस्‍तान को तालिबान से अपने संबंधों का फायदा उठाकर उनसे हिंसा न करने की अपील करनी चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक अस्थिर अफगानिस्‍तान पाकिस्तानी आतंकी संगठनों विशेष रूप से पाकिस्तानी तालिबान को अपने साथ आने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।इसके बाद अफगानिस्‍तान में बड़े पैमाने पर हिंसा फैल सकती है, जिसके चलते बड़ी संख्‍या में अफगान शरणार्थियों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान तालिबान पर अपने प्रभाव का इस्‍तेमाल करने में नाकाम रहा है। पाकिस्‍तान तालिबान को हिंसा में कमी लाने के लिए मनाने में भी नाकामयाब रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान तालिबान को शांति स्‍थापित करने के लिए मनाने में भी पूरी तरह से असफल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here