Home समाचार बोरो उपस्वास्थ्य केंद्र टीम ने कोरोना टीकाकरण करते हुए महिला का कराया...

बोरो उपस्वास्थ्य केंद्र टीम ने कोरोना टीकाकरण करते हुए महिला का कराया प्रसव

29
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
मानवता की मिशाल पेश करते हुए आज स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण के साथ-साथ प्रसव कराया। पूरे देश में कोरोना को हराने टीकाकरण किया जा रहा है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। आज उपस्वास्थ्य केंद्र बोरो के कार्यकर्ता आरएचओ महिला आशा बड़ा एवं सीएचओ निरूपा केरकेट्टा ने कोरोना टीकाकरण के लिए ग्राम संगरा गए थे। जहां उनको गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा की जानकारी मिली। प्रसव पीड़ा की सूचना मिलते ही दोनों कार्यकर्ता गर्भवती महिला से मिलने गये तब उन्होंने देखा कि महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ चुका है, स्थिति को देखते हुए बिना देरी किये वहीं पर महिला का सफलता पूर्वक प्रसव कराया। उनके कार्यों के प्रति लगन को देखते हुए ग्रामीणों ने दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता की प्रसंशा की। वहीं गर्भवती महिला एवं उनके परिजनों ने सामान्य प्रसव कराने के लिए दोनों का आभार प्रकट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here