भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सोमवार को नगर निगम भोपाल एवं अमाजोन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री लवानिया ने शिविर में किए गए वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अमाजोन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने स्टॉफ के शत्-प्रतिशत मेम्बर्स को कोविड वैक्सीन लगवाए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शाश्वत मीणा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।