बिलासपुर । जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत विभिन्न थानों में कार्रवाई की गई।
थाना तारबाहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कोयला हुक्का बार में नशीला हुक्का युवाओं को परोसा जा रहा था जिस पर आज देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए। दबिश दी गई जिसके दौरान कोयला हुक्का बार में 4 युवक हुक्का पीते हुए पाये गए। पुलिस ने सभी के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मैनेजर हर्ष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।
सरकंडा पुलिस ने गांजा बेच रहे एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास से 3 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी क़ीमत बाज़ार में 16000 रुपए आंकी गई है। मामले में सरकंडा पुलिस ने बंगाली पारा कालीबाड़ी सरकंडा निवासी कुलदीप सोनकर को गिरफ्तार किया गया है। वही सिविल लाइन पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को पकड़ कर उसके पास से नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद किया है।
जिस आरोपी को पकड़ा गया है वो कुछ 3/4 महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ है और जेल से छूटने का बाद एक बार फिर से वह अपने पुराने पेशे में उतर गया।
सूचना पाकर थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने एक टीम का गठन किया, जिसने मौके पर पहुंचकर मनोहर उर्फ कोन्दा को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक थैला मिला जिसमें नाइट्रॉसुन 10 टेबलेट के 12 खोखा मौजूद थे ,उसके पास कुल 1170 टेबलेट मिले। पहले भी जेल जा चुके कोन्दा को पुलिस ने एक बार फिर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।