Home मध्य प्रदेश व्हाट्स एप पर मॉ, भाई ओर मंगेतर को मैसैज भेजकर बीमारी से...

व्हाट्स एप पर मॉ, भाई ओर मंगेतर को मैसैज भेजकर बीमारी से डिप्रैशन मे आई बीएड की छात्रा ने फांसी लगाई

18
0

भोपाल। राजधानी के मिसरोद थाना इलाके में रहने वाली बीएड की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। मृतका बीएड का कोर्स कर रही थी, और पिछले कुछ समय से अपनी बीमारी के कारण वो काफी डिप्रैशन मे रहने लगी थी। बताया गया है कि खुदकुशी से पहले उसने अपनी मां, भाई और मंगेतर को व्हाट्सएप पर मैसेज लिख आत्महत्या करने के लिये माफी भी मांगी थी। हालांकि मोबाइल का डाटा बंद होने के कारण यह मैसेज डिलीवर नही हुए थे। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। मिसरोद थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: औबेदुल्लागंज की रहने वाली निशा पुत्री गोपाल सिंह परमार (24) इलाके मे स्थित सहारा स्टेट में अपने भाई नितिन के साथ रहती थी।

निशा बीएड की पढ़ाई कर रही थी, वही उसके परिवार वालो ने उसकी शादी भी तय कर दी थी, ओर अगले साल उसकी शादी होने वाली थी। बताया गया है कि छात्रा निशा कुछ समय से गंभीर बीमारी से पीडीत थी, ओर उसका इलाज भी जारी थी। लेकिन अपनी बीमारी को लेकर बीते कई दिनों से डिप्रैशन में चल रही थी। शनिवार रात करीब 11 बजे निशा ने मां, भाई नितिन और मंगेतर को मैसेज लिखा और फांसी लगा ली। हादसे के समय नितिन दूसरे कमरे में सो रहा था। उसको घटना का अगली सुबह नींद खुलने पर लगा। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शुरुआती कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर मामले मे आगे की जांच शुरू कर दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here