Home खेल पहली बार एक ही समय में दो अलग-अलग देशों में सीरीज खेलने...

पहली बार एक ही समय में दो अलग-अलग देशों में सीरीज खेलने उतरेगी भारतीय टीम

27
0

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम एक ही समय में दो अलग-अलग देशों में क्रिकेट सीरीज खेलेगी। शेखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा खिलाड़ियों से भरी एक टीम जहां श्रीलंका रवाना है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ होंगे। इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम चार अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 1998 में कुआलालम्पुर (मलेशिया) में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब उसी समय भारत और पाकिस्तान के बीच टोरंटो में पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गयी थी। 1998) निर्धारित थी। उस समय भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो अलग-अलग टीमें बनाई थीं।

तब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अजय जडेजा को कप्तान बनाया गया था हालांकि आईसीसी ने राष्ट्रमंडल खेलों में हुए क्रिकेट को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मान्यता नहीं दी थी, जिसके कारण इसे अधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया था। ये मुकाबले लिस्ट-ए क्रिकेट में शामिल हुए थे। अब अधिकारिक रूप से पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए दो देशों के दौरे पर है।

श्रीलंका दौरे के लिए देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर भी हैं। इन युवा खिलाड़ियों के पास बेहतरीन प्रदर्शन कर मुख्य टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। धवन ने भी कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है। हमारी टीम में सकारात्मकता और विश्वास है। हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं, यह नई चुनौती है, लेकिन इसके साथ ही यह हम सभी के लिए अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है। हर कोई इसका इंतजार कर रहा है।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here