धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध धरमजयगढ़ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया । मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालान किया गया। जांच के दौरान कुल 15 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3500 रुपए समन शुल्क वसूल किया। 26 मई को दोपहर बाद धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा नगर के कोदवारीपारा पत्थलगांव मुख्य मार्ग पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक तथा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के मार्गदर्शन में एसआई सिदार, आरक्षक अर्जुन एक्का सहित पुलिस टीम ने दुपहिया वाहन चालकों के साथ बड़े वाहनों के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान सड़क पर बाइक दौड़ा रहे नाबालिगों को भी समझाइस दिया गया। आज हुई इस कार्यवाही में 15 लोगों पर चलानी कार्यवाही किया गया।