भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके मे स्थित कवाडखाना में अज्ञात बदमाशों ने कबाडे की दुकान का ताला चटकाकर काउंटर में रखी लाखो की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को शुक्रवार-शनिवार की रात को अंजाम दिया गया। शनिवार सुबह दुकानदार जब दुकान पहुचे तो उन्हें शटर पर लगे ताले टूटे मिले थे। उनकी दुकान में करीव पॉच नौक्र भी काम करते है। पुलिस को सदेह है कि वारदात में किसी दुकान के कर्मचारी की मिली भगत भी हो सकती है।
पुलिस ने बताया कि मुश्ताक खान गौतम नगर शाना इलाके में रहते हैं। उनकी हनुमानगंज थाना क्षेत्र में कबाडे की दुकान है। मुश्ताक ने पुलिस को आगे बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे वो दुकान बद करने के बाद घर आ गये थे। अगली सुबह जब वो दुकान पहुचे तो उन्हे शटर मैं लगे ताले टूटे मिले। जब उन्होंने दुकान में अंदर जाकर चेक किया तो उन्हें पता चला कि काउंटर मे रखा बैग गायब है। चोरी गए बैग में फरियादी द्वारा किसी को देने के लिये दो लाख की नकदी रखी थी। थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत के बाद जांच के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस बदमाशो की पहचान जुटाने के लिये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने के साथ ही दुकान में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।