Home विदेश उ. कोरिया के हैकरों ने 2016 में लगभग पूरी साफ कर दी...

उ. कोरिया के हैकरों ने 2016 में लगभग पूरी साफ कर दी थी बांग्लादेश के राष्ट्रीय बैंक की तिजोरी

99
0

ढाका । बांग्लादेश का राष्ट्रीय बैंक 2016 में हैकरों की साजिश का करीब-करीब शिकार हो गया था। उत्तर कोरिया के हैकरों ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय बैंक से करीब एक अरब डॉलर उड़ा लेने की साजिश को अंजाम तक पहुंचा दिया था। हैकरों की यह साजिश सफल होने ही वाली थी, कि आठ करोड़ डॉलर से ज्यादा का ट्रांसफर अचानक रुक गया, लेकिन तब तक बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक को हैकर काफी नुकसान पहुंचा चुके थे।

बांग्लादेश के राष्ट्रीय बैंक को चूना लगाने वाले उत्तर कोरिया के हैकरों के इस गुट को लैजरस ग्रुप के नाम से जाना जाता है। बाइबिल में इस शब्द का जिक्र है। माना जाता है कि लैजरस मौत के बाद भी जीवित होकर वापस लौटा था। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कहना है कि लैजरस ग्रुप में खत्म होकर भी वापसी करने की क्षमता होती है।

एफबीआई को लैजरस ग्रुप के एक संदिग्ध हैकर पार्क जिन-ह्योक की तलाश है। अमेरिकी जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। हालांकि ह्योक के बारे में बहुत कम जानकारी है। पार्क जिन-ह्योक को पाक जिन-हेक और पार्क क्वांग जिन के नाम से भी जाना जाता है। एफबीआई के मुताबिक जिन-ह्योक एक कंप्यूटर प्रोग्रामर है। उसने पढ़ाई के बाद उत्तर कोरिया की कंपनी में काम किया था।

चीन के शहर डालियान में उसने इस कंपनी में काम करते हुए पूरी दुनिया में फैले ग्राहकों के लिए ऑनलाइन गेमिंग और गैम्बलिंग प्रोग्राम बनाए थे। बताया जाता है कि जिन-ह्योक दिन में प्रोग्रामिंग करता है और रात में हैकर बन जाता है। बांग्लादेश बैंक की सेंधमारी के बाद एफबीआई फिर से जिन-ह्योक पर नजर रखने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here