रतनपुर-जोहार छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्रों में कीस्टोन फाउंडेशन तमिलनाडु व प्रेरक संस्था राजिम के सहयोग से कोटा ब्लॉक के चयनित 20 ग्रामों में से 14 ग्रामों में आपदा राहत अभियान चलाया गया। जिसमें कोरोना महामारी के दौरान निशक्त, दिव्यांग, भूमिहीन, एकल महिला, परित्यक्ता परिवारों को सुखा राशन सामग्री व स्वच्छता किट का वितरण ग्राम पंचायत चपोरा के सरपंच केजाराम ध्रुव, वनअधिकार समिति बांसाझाल के अध्यक्ष सुरेश आर्मो, त्रिवेणी स्व-सहायता समूह नवापारा के अध्यक्ष राजपति लकड़ा, सचिव द्रोपति व ग्रामीणों की उपस्थिति में कुल 50 परिवारों को राशन सामग्री वितरण किया गया। जरुरतमंद परिवारों को एक आस थी कि कोई इस महामारी के दौरान उनके आधारभूत जरूरतों की पूर्ति कैसे हो। ऐसी स्थिति में उचित समय में कीस्टोन तमिलनाडु एवं प्रेरक संस्था राजिम की ओर से दिया गया सहयोग सराहनीय साबित हुआ। आज उन्हें राहत सामग्री व स्वच्छता किट मिलने के पश्चात उनके मन में संस्था के प्रति संतोष व साधुवाद की कृतज्ञता देखी गई।सरपंच केजाराम ध्रुव सहित ग्रामीणों ने संस्था के इस प्रयास को अनुकरणीय पहल बताया। साथ ही कीस्टोन तमिलनाडु व प्रेरक संस्था राजिम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ता राम बिहारी यादव, अमरीका साहू, ओमकारेश्वर शर्मा व वरिष्ठ ग्रामीणजन सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।