Home समाचार कोरोना महामारी के दौरान लोग अवसाद व तनाव को कम करने के...

कोरोना महामारी के दौरान लोग अवसाद व तनाव को कम करने के लिए नशा न करें, रतनपुर में चलाया गया अभियान

17
0

रतनपुर-जोहार छत्तीसगढ़। 26 जून को हर साल दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के रूप में मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। समाज कल्याण विभाग छ. ग. शासन बिलासपुर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अंर्तगत नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित किये जाने हेतु जन जागरूकता अभियान 26 से 28 जून तक चलाया जा रहा है। जिसमें गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका आकृति ताम्रकर ने स्थानीय पुलिस प्रशासन व नगर पालिका रतनपुर के सहयोग द्वारा ग्रामीण अंचलों व महामाया मंदिर परिसर आदि सार्वजनिक स्थलों में लोगों को जागरूक कर रहीं हैं। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूकता सामग्री वितरित की गई। साथ ही नगर पालिका परिषद रतनपुर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, सभी नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कर इस अभियान का हिस्सा बने। साथ ही इस अभियान में कोरोना की आगामी तीसरी लहर से बचाव व टीकाकरण हेतु लोगों को समझाइश दी गई। इस अभियान के दौरान रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने जागरूकता अभियान की प्रशंसा की, व नगर पालिका परिषद रतनपुर के कर्मचारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here