भोपाल। राजधानी के मिसरोद थाना इलाके मे स्थित इंडस टाउन में निर्माणाधीन मकान में बिजली की वायरिंग में छेड़छाड़ करने की भूल युवक का अपनी जान देकर चुकाना पडी। इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना बीती की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। मिसरोद पुलिस के अनुसार अशोक पाल (35) मंडीदीप स्थित फैक्ट्री में काम करता था। फिलहाल इंडसटाउन में अकेला रहता था, और वहीं मकान का निर्माण कार्य करा रहा था। बीती दोपहर को मकान में इलेक्ट्रीश्यिन ने काम किया और चला गया। जिसके बाद में लाइट के एक बोर्ड में अशोक खूद ही कुछ करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान वो एक खुले बिजनी के तार की चपेट में आ गये ओर करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मकान में शव पड़े होने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे मे आगे की जांच शुरु कर दी है।