जोहार छत्तीसगढ़-जांजगीरचाम्पा।
गायत्री परिवार जिला जांजगीर चांपा के द्वारा कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री आबकारी मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा गया जिला समन्वयक बिहारी लाल ताम्रकार द्वारा बताया गया कि किसी भी राष्ट्र की संपत्ति उसका स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर वाला नागरिक होता है चिंता की बात यह है नशे का सर्वाधिक शिकार नई पीढ़ी के युवा और आने वाले कल के भविष्य इस देश के बच्चे हो रहे हैं नशा नाश का कारण बन कर व्यक्तिक पारिवारिक सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में कहर बरसा रहा है परिणाम स्वरूप दुर्घटना हिंसा अपराध आतंक अशिक्षा क्षमता जैसी अनेक मुसीबतें बन कर सामने उभर रहे हैं तंबाकू गुटका शराब बीड़ी सिगरेट गांजा भांग अफ ीम जैसे विनाशकारी नशे से समाज में पूरी तरह आक्रमण कर गई है अखिल विश्व गायत्री परिवार नशा मुक्त परिवार है तथा अपने विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में नशे का दक्षिणा के रूप में छुड़ाने का संकल्प करा कर करोड़ों लोगों को नशा मुक्त किया गया है 26 जून 2021 को विश्व नशा निरोधक दिवस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति के विविध कार्यक्रम के माध्यम से लाखों व्यक्तियों में नशा मुक्ति संकल्प कराया जा रहे हैं आज इसी संदर्भ में पूर्ण शराबबंदी नशाबंदी हेतु महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री आबकारी मंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर डॉ सुमित कुमार गर्ग को सौंपा गया जिसमें जिला समन्वयक बिहारी लाल ताम्रकार सह समन्वयक महेश्वर कश्यप पुरन वैष्णव जेसी साहू जगदीश साहू राजेश कुमार साहू परिव्राजक गायत्री शक्तिपीठ चांपा आदि विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। उपरोक्त जानकारी गायत्री परिवार मीडिया प्रभारी कमल कश्यप द्वारा दी गई।