Home मध्य प्रदेश निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने आई.एस.बी.टी में किया टेट्रा पैक कलेक्शन बाक्स का...

निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने आई.एस.बी.टी में किया टेट्रा पैक कलेक्शन बाक्स का उद्घाटन

17
0

पेड़ों को कटने से बचाने व प्रदूषण कम करने के दृष्टिगत “द कबाड़ी वाला”  के माध्यम से शहर के 70 चिन्हित स्थानों पर लगाए जायेंगे कलेक्शन बाक्स 

भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने पेड़ों की कटाई को रोकने और कचरे से होने वाले प्रदूषण को कम करने के दृष्टिगत नगर निगम भोपाल द्वारा “द कबाड़ी वाला” के सहयोग से पेय पदार्थों के खाली पैकेट रिसाईकिल करने हेतु एकत्र करने के लिए विशेष रूप से बनाए गए टेट्रा पैक कलेक्शन बाक्स का उद्घाटन आई.एस.बी.टी पर किया। इस प्रकार के अन्य बाक्स शहर के चिन्हित 70 स्थानों पर भी लगाए जायेंगे। 

                कागज निर्माण में कम से कम पेड़ों की कटाई व कचरे से होने वाले प्रदूषण से वातावरण को मुक्त रखने के दृष्टिगत पेय पदार्थों के खाली पैकेट्स को रिसाईकिल कर कापी, किताब, टेबिल, चेयर आदि उपयोगी वस्तुए बनाई जायेंगी। इसके लिए नगर निगम भोपाल ने “द कबाड़ी वाला” के साथ मिलकर एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख चिन्हित स्थानों पर टेट्रा पैक कलेक्शन बाक्स लगाए जा रहे है जिसमें नागरिक फ्रूटी, दूध, लस्सी, जूस आदि के पैकेट डाल सकेंगे। कलेक्शन बाक्स में एकत्र पैकेट्स को रिसाईकिल किया जाकर कापी, किताब, टेबिल, चेयर आदि बनाने का कार्य किया जाएगा। नागरिक अपने आसपास खाली फ्रूटी, दूध, लस्सी, जूस आदि पेय पदार्थों के खाली पैकेट/डिब्बे कबाड़ी वाले तक पहुंचाकर पर्यावरण की रक्षा कर सकते है। इस अभियान से जुड़ने हेतु नागरिक 7697260260 पर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here