Home मध्य प्रदेश बक्स्वाहा जंगल बचाने 26 जून से ” हरित सत्याग्रह ” का...

बक्स्वाहा जंगल बचाने 26 जून से ” हरित सत्याग्रह ” का आगाज

30
0

भोपाल।  पर्यावरण बचाओ अभियान मप्र द्वारा छतरपुर जिले के बक्सवाहा  में स्थित विशाल जंगल और हजारों साल पुराने रॉक पेंटिंग को बचाने के लिए हरित सत्याग्रह की शुरुआत 26 जून को छतरपुर जिले से हो रही है। पर्यावरण बचाओ अभियान प्रमुख शरद कुमरे ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 26 से 30 जून तक होने वाले इस हरित सत्याग्रह में  प्रदेश के प्रमुख पर्यावरणविद व युवा सहभागी होंगे । कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए चलने वाले इस हरित सत्याग्रह के समर्थन में देश भर में पौधरोपण के साथ सोशल मीडिया कैम्पेन भी चलाया जाएगा । कोविड महामारी के समय मे जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी से लोग व्यथित हुए उसे देखते हुए पर्यावरण सुरक्षा की ओर खास ध्यान देने की आवश्यकता आन पड़ी है ।

इस हरित सत्याग्रह की रणनीति पीबीए कोर कमेटी द्वारा आयोजित गूगल मीट में तैयार की गई । श्री कुमरे ने कहा कि इस आंदोलन में कई विचारधारा व  सोच के लोग जुड़ रहे हैं इसलिए “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे लिए प्रकृति, मानवता व राष्ट्र सर्वोपरि है ! ” यही हमारी विचारधारा है ! आपने कहा कि हरित सत्याग्रह एक गैर राजनीतिक और शांतिपूर्ण रचनात्मक आंदोलन रहेगा ।

हरित सत्याग्रह की घोषणा को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन दिनांक 25 जून को , समन्वय भवन काफी हाउस में 12 से 1 बजे के बीच आयोजित की गई है इस मौके पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रेस से बक्स्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here