Home विदेश फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति एवं लोकतंत्र समर्थक बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का निधन

फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति एवं लोकतंत्र समर्थक बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का निधन

85
0

मनीला । फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति एवं लोकतंत्र समर्थक राजनीतिक परिवार के वंशज बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का 61 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्विनो के एक रिश्ते के भाई ने इसकी जानकारी दी। पूर्व सीनेटर बैम एक्विनो ने कहा कि वह अपने भाई के निधन से काफी दु:खी हैं।उन्होंने अपना पूरा जीवन फिलीपीनवासियों को समर्पित कर दिया।

बेनिग्नो को महानगर मनीला अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके पूर्व कैबिनेट अधिकारी, रोजेलियो सिंगसन ने बताया कि बेनिग्नो एक्विनो का ‘डायलिसिस किया जाता था और जल्द ही उनका ‘किडनी ट्रांसप्लांट’ किया जाना था। एक्विनो 2010 से 2016 तक देश के राष्ट्रपति थे। वह एक राजनीतिक परिवार के उत्तराधिकारी थे, जिसे फिलीपीन में सत्तावाद के खिलाफ एक बांध के रूप में देखा जाता था। उनके पिता एवं पूर्व सीनेटर बेनिग्नो एस एक्विनो जूनियर की 1983 में मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैन्य हिरासत में हत्या कर दी गई थी। उनकी मां कोराज़ोन एक्विनो ने 1986 के ‘‘जनशक्ति’’ विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसके कारण तानाशाह फर्डिनेंड मार्कोस को अपदस्थ होना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here