Home मध्य प्रदेश प्रदेश का मालवा-निमाड़ अंचल हुआ बा‎रिश से तरबतर

प्रदेश का मालवा-निमाड़ अंचल हुआ बा‎रिश से तरबतर

48
0

भोपाल । लंबे समय से झमाझम बा‎रिश का इंतजार कर रहे मालवा-निमाड़ अंचल के लोगों ने बुधवार को राहत भरी सांस ली। कल बादलों ने जमकर बा‎रिशकर क्षेत्र को तरबतर कर ‎दिया। बुधवार को खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, बुरहानपुर जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई। खरगोन में चार घंटे में चार इंच बारिश हुई। इससे कुंदा नदी में बाढ़ आ गई, वहीं ओढ़ल नदी में छह वर्ष में पहली बार पानी आया। भगवानपुरा के खरगोन-बिस्टान मार्ग पर पीपरखेड़ा के पास पुलिया निर्माण के चलते बने वैकल्पिक मार्ग पर करीब ढाई फीट पानी जमा हो गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। एक ड्राइवर ने करीब 30 यात्रियों से भरी बस निकालने की कोशिश की तो बस बीच में फंस गई। इसके बाद यात्री जैसे- तैसे निकल गए। गंधर्व नदी में बाढ़ के हालात: गंधवानी में तेज बारिश के कारण गंधर्व नदी में बाढ़ के हालात बने हैं। बड़वानी जिले के सेंधवा में 30 मिनट तक तेज बारिश हुई। खंडवा जिले केसिंगोट-गांधवा के बीच नेपानगर मार्ग पर पुलिया का एक हिस्स बह जाने से जमीन पोली हो गई। ऐसे में बड़े वाहनों को आवाजाही में दिक्कत हुई। झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र में दोपहर में तेज बारिश का दौर चला। बुरहानपुर में बुधवारा व अन्य क्षेत्रों में पानी भरा गया। करीब एक घंटे में एक इंच बारिश हुई। धार के मनावर में सड़कों पर कुछ देर जल जमाव भी रहा। देवास जिले के नेवरी में शाम को आंधी के साथ करीब दो घंटे तक बारिश हुई। इससे नेवरी-देवास मुख्य मार्ग स्थित गांगी नदी उफान पर आ गई। करीब दो घंटे तक नेवरी, देवास व बागली मार्ग बंद रहा। रात तक उफान कम होने पर आवाजाही प्रारंभ हो सकी। रतलाम शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद बुधवार को आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। कुसमानिया क्षेत्र के सेतीखेड़ा में एनदी-नाले उफान पर आ गए। कई घरों में पानी घुस गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here