Home मध्य प्रदेश वेक्सीनेशन के लिये जागरुक करने के साथ ही बढती महंगाई को लेकर...

वेक्सीनेशन के लिये जागरुक करने के साथ ही बढती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता ने अनुठा तरीका अपनाया

20
0

भोपाल। कोरोना महामारी के दौरान ही बढती महंगाई को लेकर भी आमजन काफी मुश्किलो का सामना कर रहा है। इस समय लोगो को कोरोना से बचाने के लिये वेक्सीनेशन के लिये जागरुक करने के साथ ही बढती महंगाई पर अपना विरोध जताने के लिये को लेकर कांग्रेस के पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना ने अनुठा तरीका अपनाते हुए वैक्सीन लगवाने वालो को फ्री पेट्रोल उपहार मे दिया। मोनू सक्सेना ने बताया कि प्रदेश के साथ ही देशभर में कोरोंना महामारी ओर महंगाई की महामारीं ने आंतक मचा रखा है। कोरोना वायरस पर आमजन को बचाने के लिए एंकात अंकल पार्क कोटरा मे बुधवार को सुबह साढे ग्यारह बजे से वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित किया गया। मोनू सक्सैना ने आगे बताया कि इस कैंप की विशेषता यह रही कि वैक्सीनेशन कराने वाले लगभग 100 नागरिको को पेट्रोल मुफ्त में दिया गया, इसके लिये वैक्सीनेशन कैंप पर आये महिला पुरुषो को कांगेस विधायक पीसी शर्मा ने नजदीकी पैट्रौल पंप से पैट्रौल भरवाने की पर्ची दी गई थी। साथ ही सांकेतिक पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामो का विरोध दर्ज कर प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री को नींद से जगाने का प्रयास किया गया, कांगेस नेताओ ने कहा कि पुरे देश मे आज सब से ज़्यादा टेक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर मध्य प्रदेश मे लिया जा रहा है, उन्होने जनता को राहत देने के लिये सरकार से टेक्स कम किये जाने की मांग की है। इस वैक्सीनेशन कैंप मे मुख्य रूप से विधायक पीसी शर्मा, पूर्व पार्षद प्रदीप मोनु सक्सेना, पिंटू, कमलेश खातरकर, रमेश सहवनी, नीरज पाल, लक्ष्मी यादव, मिंटी दीदी, प्रेमा दीदी, सोनू धाकड, शीलू भाई, एकजोत सिंह, दिनेश लहरिया सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे। मोनू सक्सेना ने बताया कि उनका प्रयास है, कि उनके वार्ड की सारी जनता को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जा सके जिसके लिये वैक्सीनेशन कैप उनके क्षेत्र मे आयोजित किये जाते रहेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here