जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
आदिवासियों को गुमराह कर उनके जमीन को अपने नाम कराने वाले डॉ खुर्शीद खान व उनके भाई फरार चल रहे हैं। लेकिन इस मामले में हर दिन नया नया विषय जुड़ते जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी धरमजयगढ़ को निर्देशित कर डॉ खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पत्र लिखा है। बता दें कि फर्जी तरीके से जमीन हथियाने के मामले में डॉ खुर्शीद खान उनके दो भाई एवँ मृणाल मलिक के नाम आजाक थाना रायगढ़ में एफआईआर दर्ज है। जिसमें चारो आरोपी फरार हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि स्वास्थ्य केंद्र बायसी कॉलोनी के उपस्थिति पंजी में खुर्शीद का फर्जी हस्ताक्षर है।जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी। जिस पर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने जांच कर पाया कि हस्ताक्षर फर्जी तरीके से किया गया है। क्योंकि बीएमओ बी एल भगत ने उपस्थितपंजी में अनुपस्थित लिख दिया था। उसके ऊपर फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। लेकिन अब इस मामले में कार्यवाही शुरू हो गई है। जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ ने बीएमओ भगत को पत्र लिख कर डॉ खुर्शीद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने निर्देशित किया है। लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारी के खिलाफ बीएमओ भगत कब एफआईआर दर्ज कराएंगे। या फिर हर बार की तरह इसबार भी बीएमओ भगत डॉक्टर खुर्शीद खान को बचाने का कोई नया फंडा खेल जाए।