भोपाल। छतरपुर जिले में विश्व योग दिवस (21 जून) से आमनागरिकों के जीवन को कोविड संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से 184 केन्द्रों पर टीकाकरण महाअभियान उत्साह से शुरू हुआ। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केन्द्रों पर महिला, पुरूष एवं युवा-शक्ति बड़ी संख्या में टीका लगवाने के लिए उपस्थित हुए।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह और पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, सीएमएचओ, सीएमओ छतरपुर ने शासकीय उ0वि0 विद्यालय क्रमांक एक में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करते हुए टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया।
कलेक्टर ने सागर रोड स्थित लॉ कॉलेज के निरीक्षण में टीकाकरण गतिविधियों की जानकारी ली। 18 वर्ष उम्र के युवा जिन्होंने टीकाकरण कराया उनका पुष्पमाला से अभिनंदन भी किया।
– न बोल सकते, न सुन सकते लेकिन चिंता है समाज की सुरक्षा की
न बोल सकते हैं, न ही सुन सकते हैं लेकिन चिंता है सम्पूर्ण समाज की सुरक्षा की। इस उद्देश्य के लिए कोविड टीकाकरण महा-अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर खजुराहो की पुरानी बस्ती के 81 वर्षीय बुजुर्ग रामस्नेही बिना किसी के सहारे के खुद चलकर कोविड केंद्र पहुँचे और कोविड का पहला टीका लगवाया। वह अपने साथ स्लेट-बर्तनी लेकर कोविड केन्द्र पहुंचे। स्लेट पर अपना नाम पता और अन्य दूसरी बातें खुद लिखकर टीकाकरण केंद्र प्रभारी को दिखाई, जिसके आधार पर उनका टीकाकरण हुआ। समाज के लोगों को बुजुर्ग रामस्नेही ने सीख दी कि कैसे आपदा विपदा में खुद को और समाज को सुरक्षित रखें।