धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस बदहाली का कारण धरमजयगढ़ लोक निर्माण को माना जा रहा है।बरसात के दिनों में इस सड़क के किनारे मिट्टी डाली गई है जिससे बारिश की वजह से सड़क के किनारे कीचड़ और दलदल की आकृति देखी जा रही है। आयदिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही है। वही सिंगल सड़क होने की वजह से बड़े वाहनों के आवागमन पर अन्य वाहनों को साइड लेना भी मुश्किल हो रहा है। हमेशा किसी बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है।
खासकर छोटी चार पहिया वाहनों को तथा दुपहिया वाहन चालक प्रतिदिन किसी ना किसी जगह सड़क किनारे इस दलदल में फंस रहे हैं। बताना होगा कि धरमजयगढ़ लोक निर्माण विभाग सड़क के आरपार मुरुम के जगह मिट्टी डालकर अपना दायित्व निभा गई लेकिन विभाग की इस लापरवाही से बारिश में जहां सड़क के किनारे कीचड़ जमा हो रहा है वहीं धूप निकलने पर एक वाहन के गुजरने से पूरे सड़क पर धूल का गुबार छा जा रहा है। ऐसे में स्थिति ऐसी हो गई है मानो एक तरफ कुआ तो दूसरी तरफ खाई और बस मजबूरी में आवागमन करने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। अपने बाल बच्चे को रायगढ़ से बलरामपुर लेकर जा रहे एक दुपहिया वाहन चालक से जब इस सड़क के बारे में बात की गई यो उन्होंने बताया कि सड़क की स्थिति बहुत दुखद है मजबूरी में उन्हें इस सड़क पर यात्रा करनी पड़ रही है।उनके साथ एक छोटा बच्चा है और रास्ते की हालत बुरी तरह खराब है। पूरे सफर के दौरान दुर्घटना का डर बना हुआ रहता है। वहीं इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग कुछ भी कहने से परहेज करता नजर आ रहा है। ऐसे में इस सड़क को लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम नही उठाये जाने की स्थिति में किसी बड़ी अनहोनी का खतरा बना हुआ है।