Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने किया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजनाओं की प्रगति की...

कलेक्टर ने किया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

13
0

बालोद ,। । कलेक्टर जनमेजय महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयेाजित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में संचालित पेयजल योजनाएॅ जैसे स्थापित हैण्डपम्प, नलजल योजना, स्थलजल योजना, सिंगल फेस पावर पम्प, सोलर पम्प, आयरन रिमूव्हल प्लांट, फ्लोराइड रिमूव्हल प्लांट, आवर्धन जल प्रदाय योजना, समूह जल प्रदाय योजना की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में संचालित विभागीय ग्रामीण पेयजल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उप अभियंताओं को दिए।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में संचालित विभागीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत कुल 6,732 हैण्डपम्प स्थापित है। नलजल योजना 165 स्थापित है, जिसमें से 164 नलजल योजना चालू स्थिति में हैं।

स्थल जल योजना 92 स्थापित है, जिसमें से सभी चालू स्थिति में है। सोलर पम्प 93 स्थापित है, जिसमें से सभी चालू स्थिति में है। सिंगल फेस पावर पम्प 485, आयरन रिमूव्हल प्लांट 156 और फ्लोराइड रिमूव्हल प्लांट 29 स्थापित है। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो। जहाॅ भी मरम्मत आदि की शिकायतें मिले, तत्काल मरम्मत कराएॅ। हैण्डपम्प तथा नलजल योजनाओं के आसपास साफ सफाई हो। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की और कहा कि आपसी समन्वय से जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करें। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के.धनंजय सहित सहायक अभियंता, उप अभियंता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here