बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल दीपक तिवारी ने 7 सिविल जजों का तबादला आदेश जारी किया है। इसके अलावा 36 प्रोबेशनरी सिविल जजों को परमानेंट नियुक्ति भी दी है। जिन सिविल जजों का तबादला हुआ है उसमें अमृता मिश्रा को कांंकेर जिला कोर्ट से दुर्ग भेजा गया है। अनूप तिग्गा को दुर्ग से सूरजपुर भेजा गया है। अदिती ठाकुर का तबादला अंबिकापुर से महासमुंद कर दिया गया है। श्वेता गोस्वामी का तबादला धमतरी से अंबिकापुर किया गया है। वहीं प्रिया रजक को राजनांदगांव से अंबिकापुर भेजा गया है। कामिनी वर्मा को जशपुर से बेमेतरा तबादल कर दिया गया है। योगिता जांगड़े को दंतेवाड़ा से महासमुंद भेजा गया है।
इसके अलावा प्रोबेशनरी सिविल जजों की परमानेंट नियुक्ति सूची में अंकिता अग्रवाल, काम्या अय्यर, दिव्या गोयल, शैलेष कुमार, आफरीन बानो, हर्षी अग्रवाल, मीनू नंद, प्रज्ञा अग्रवाल, सारिका नंदे, अजय सिंह मीना, रश्मि मिश्रा, कोनिका यादव, आशीष कुमार, कुमुदुनी गर्ग, अंकिता यदु, मनीष कुमार, उन्नती महेश्वर, तान्या ब्रम्हे समेत कुल 36 प्रोबेशनरी सिविल जजों के नाम शामिल हैं। इसके पहले भी हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर 6 जजों का तबादला किया था। जिसमें पांच जिलों के डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज बदले गए थे। उस दौरान रायपुर में विधि विभाग के अतिरिक्त सचिव रहे पंकज कुमार सिन्हा को एडिशनल सेशन जज नियुक्त कर बेमेतरा भेजा गया था। वहीं बिलासपुर में पदस्थ स्टेट कोआपरेटिव ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जस्टिस जगदंबा राय को जांजगीर चांपा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया था।