Home मध्य प्रदेश पशुपालन मंत्री के गृह जिले की गौशाला में 45 गायों की मौत

पशुपालन मंत्री के गृह जिले की गौशाला में 45 गायों की मौत

19
0

भोपाल । कोरोना काल में ऑक्सीजन कन्संटे्रट की खरीदी में भ्रष्टचार को लेकर बड़वानी जिला चर्चा में है। हालांकि इस मालमे में किसी तरह की कोई जंाच नहीं चल रही है। इस बीच बड़वानी जिले की गौशाला में ही 45 गायों की मौत का मामला सामने आया है। गायों की मौत की वजह पॉलिथिन बताई जा रही है। बड़वानी जिला पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल का गृह जिला है। उन्होंने गायों की मौत पर जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार राजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलवानी की शासकीय गोशाला में 55 निराश्रित गायों को पकड़कर वहां रखा गया। पिछले 4 महीने से एक दो-दिन छोड़कर एक-एक करके 45 गायों की मौत हो गई। गायों के शवों का पोस्टमार्टम कराने पर मौत का कारण पन्नी खाना सामने आया है। अब मंत्री मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं। जबकि रोजाना मवेशी कचरे में पड़ी पन्नियां खा रहे हैं। बड़वानी नगर पालिका ने 6 महीने पहले सड़क पर घूमने वाली 55 निराश्रित गायोंं को पकड़कर ग्राम बिलवानी की गोशाला में रखवाया था। गोशाला समिति की अध्यक्ष संगीता पति गौतम जैन ने बताया पिछले 4 महीने में एक-दो दिन छोड़कर गायों की मौतें हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here