भोपाल । शहर अनलॉक होते से ही अभी अपने स्वरूप में लौटा नहीं था कि सरकारी विभागों ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम ने रिमूवल शुरू कर दिया है तो पुलिस विभाग ने भी चौराहों पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी है। इसको लेकर चौराहों पर विवाद भी हो रहे हैं।
16 जून को आए आदेश के बाद शहर पिछले तीन दिनों से खुली हवा में सांस लेने लगा ही था कि सरकारी विभागों की कार्रवाइयों से आम लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले ढाई से तीन माह से घर में बैठे लोगों के काम-धंधे ठीक से शुरू भी नहीं हुए थे कि विद्युत कंपनी ने बिलों की वसूली शुरू करवा दी। यातायात पुलिस को भी वाहनों की चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं और नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शाम को थानों की पुलिस भी सड़कों पर उतरकर बदमाशों की चैकिंग के नाम पर आम लोगों के वाहनों की भी चैकिंग कर रही है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। कई स्थानों पर तो पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों में विवाद भी हो रहे हैं। वाहन चालकों का कहना है कि बंद के दौरान अधिकांश के ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गए तो कई नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनकर आ पाए, उनका भी चालान बनाया जा रहा है।