Home छत्तीसगढ़ विकास में अड़ंगा लगाने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे-राजस्व मंत्री

विकास में अड़ंगा लगाने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे-राजस्व मंत्री

23
0

कोरबा लगभग 104 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के लोकार्पण तथा भूमि पूजन के वर्चुअल कार्यक्रम को राजीव आडिटोरियम से संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पिछले ढाई सालों में कोरबा शहर और जिले के विकास के लिए किए गए कामों को जिले वासियों के समक्ष रखा। श्री अग्रवाल ने कोरबा शहर सहित प्रदेश के विकास में अड़ंगा लगाने वालों को चेताया भी। उन्होंने कहा कि जनता की खुशहाली और सहुलियतों के लिए विकास के कामों में रोड़ा अटकाने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने मंच से ही विकास विरोधी लोगों और गतिविधियों पर कड़ाई से कार्रवाई करने के लिए भी जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में जनता की सहूलियतों के लिए जो काम 10-15 सालों से अटके पड़े थे उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राथमिकता से पूरा कराया है। पिछले ढाई सालों में गांव हो या शहर, सड़क हो या बिजली, किसान हो या गरीब सभी की बेहतरी के लिए काम हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि पहले कोरबा से रायपुर तक पहुंचने में साढ़े पांच से छह घंटे लगते थे। कोरबा-रायपुर की खस्ता हालत सड़क पर किसी का ध्यान नहीं था। पिछले ढाई सालों में सड़क बन जाने से अब रायपुर केवल तीन घंटे में ही पहुंच जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here