Home मध्य प्रदेश फेसबुक, इंस्टाग्राम से चल रहे रैकेट साइबर सेल के रडार पर

फेसबुक, इंस्टाग्राम से चल रहे रैकेट साइबर सेल के रडार पर

20
0

भोपाल । शहर में यूं तो आए दिन पुलिस सेक्स रैकेट पकड़ती रहती है, लेकिन शहर में अब फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी कई सेक्स रैकेट चल रहे हैं। ऐसे ही आधा दर्जन रैकेट साइबर सेल के रडार पर हैं। हाल ही में डीजीपी ने साइबर सेल को ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के निर्देश दिए हैं।

कुछ दिन पहले डीजीपी ने एक आदेश जारी कर कहा था कि साइबर सेल प्रमुख रूप से साइबर टैरेरिज्म, क्रिप्टो करंसी और ऑनलाइन अनैतिक देह व्यापार के मामलों पर विशेष रूप से नजर रखे और कार्रवाई करे। इसके बाद भोपाल में भी साइबर सेल की टीम सक्रिय हो गई है। बताते हैं कि टीम को पता चला है कि शहर में फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से आधा दर्जन सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं। अब ये साइबर सेल के रडार पर हैं।

रैकेट के लिए बाहरी राज्यों से बुलाते हैं युवतियां

शहर में स्पॉ की आड़ में चलने वाले कई सेक्स रैकेट पुलिस पकड़ चुकी है। यहां असम, मेघालय और अन्य राज्यों से युवतियों को लाकर यह गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था।

साइबर टैरेरिज्म के मामले प्रदेश में नहीं

साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में साइबर टैरेरिज्म का तो कोई मामला नहीं है। वहीं क्रिप्टो करंसी यूं तो वैध है, लेकिन उसके माध्यम से यदि कहीं ठगी होती है तो साइबर सेल उन पर कार्रवाई करती है। पहले कुछ मामले पकड़े भी हैं। ऑनलाइन देह व्यापार के मामले में उनका कहना है कि शहर में ऐसे कुछ गिरोह सक्रिय हैं। इन पर सेल की नजर है। ऐसा एक मामला पहले पकड़ा भी जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here