मुंगेली,। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज यहां बताया कि कोविड-19 से अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग के मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के द्वारा आशा एवं स्माईल योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग के मृत व्यक्ति के परिजनों को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए अधिकतम 5 लाख तक का ऋण दिया जाएगा। जिसमें 20 प्रतिशत पूजीगत अनुदान शामिल होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला अन्त्योवसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।