भोपाल । पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार मंहगे होते पेट्रोल डीजल के टैक्स से हर साल 14 हजार करोड़ रूपये जनता से लूट रही है। वहीं बुर्जुग पेंशनरों और कर्मचारियों का हक मार रही है। कोरोना से लडऩे वाला नर्सिग और पैरामेडिकल स्टाफ और आशा ऊषा कार्यकर्ता भी सरकार के रवैये से परेशान होकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं । लाखों कर्मचारियों के वेतन में काल्पनिक इक्रीमेंट लगाया जा रहा है, जिससे रिटायर होने वाले लोगों को पेंशन और ग्रेच्युटी में घाटा हो रहा है। पिछले वर्ष से तीन बार का डीए भी रूका हुआ है। प्रमोशन पर भी रोक लगी है।
सिंह ने कहा कि प्रदेश के चार लाख पेंशनरों का पांच प्रतिशत डीए जुलाई 2019 से रूका है। कोरोना काल में सबसे ज्यादा काम करने वाले 40 हजार नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी दस साल पुरानी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। वे अभी थाली और शंख बजा कर रैली निकाल रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग मानने को तैयार नहीं है