Home मध्य प्रदेश जीतू पटवारी का आरोप शिवराज सरकार कर्ज लेकर कर रही है घोटाले...

जीतू पटवारी का आरोप शिवराज सरकार कर्ज लेकर कर रही है घोटाले और भ्रष्ट्राचार

21
0

भोपाल ।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष,मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेसवार्ता कर राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर कर्ज लेने की नई योजना की अनुमति माँगी है। मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को धरातल में ले जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब जीडीपी का 5.5 तक ऋण देने की अनुमति का नया प्लान दिया है। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के समृद्ध, आत्मनिर्भर और किसानों की आय दुगना करने वाला प्रदेश बनाने की बात करते है लेकिन उनके शासनकाल में प्रदेश सिर्फ और सिर्फ कर्जदार हुआ है प्रदेश के हर एक नागरिक पर लगभग 30 हजार का कर्ज आज है। उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर उसका कैसे भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है यह राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पाइप में होने वाले घोटाले का उदाहरण देकर कैबिनेट में बता दिया।

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते है कि वह वैक्सीनेशन के प्रोग्राम को लेकर वह प्रधानमंत्री से मिले। ये कभी टीकाकरण को लेकर उत्सव मनाते है, तारीख पर तारीख बढाते है बस वैक्सीनेशन के नाम पर वह सिर्फ उत्सव ही मना रहे है। जबकि आज तक सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को ही टीका लगा है। वही शिवराज जी यह नहीं बता पा रहे कि वैक्सीनेश के लिए उनके पास कितने टीके उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने कहा कि कोरोना से प्रदेश में एक लाख से अधिक मौते हुई तो आपने उन पर राजद्रोह का मुकदमा लगा दिया। समाचार पत्र कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छाप रहे है। कोरोना से हुई मौतें आपकी राज्य सरकार की नीतियों के चलते ही हुई है लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। जीतू पटवारी ने कहा कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनको सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए।

जीतू पटवारी ने कहा कि पीडीएस के गेहूँ को लेकर भी राज्य सरकार घोटाला कर रही है। जिस पीडीएस के गेहूँ को लेकर शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री से मिलकर गरीबों को देने के बारे में बताते है तो वही वही पीडीएस का गेहूँ अपने चहेतों को 400 रूपए सस्ते दामों पर दे रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खरीदा गया गेहू और चावल आपने खुले आसमाने के नीचे सड़ने को छोड़ दिया है। जिससे लाखों लोगों का पेट भर सकता था। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाद्य तेलों के दाम कहा जा रहे है उस न राज्य सरकार का ध्यान है न केन्द्र सरकार का जनता को उनके हाल पर सरकारों से छोड़ दिया है।

वही जीतू पटवारी ने हालही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी द्वारा व्हाट्सएप चैट के माध्यम से कही गई बात को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि लोकेश जागिड़ ने अपने चैट में लिखा कि कलेक्टर भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहा है।  ऊपर पैसा पहुँचाना है इसलिए पिछले चार साल में आठ बार उनका ट्रांसफर किया गया। जीतू पटवारी ने कहा कि यह बात स्पष्ट करती है कि प्रदेश में किस स्तर तक भ्रष्ट्राचार है यह जांगिड़ के चैट से मालूम चलता है।

जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह हमारे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की वह एक डरे हुए मुख्यमंत्री की छवि पेश करता है। दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर अपनी बात कर रहे है तो वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी डरे सहमे से उसे दूर बैठे है यह सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में छपे फोटो से स्पष्ट होता है। उन्होने कहा कि हमें डरा हुआ मुख्यमंत्री नहीं लड़ने वाला मुख्यमंत्री चाहिए जो अपने प्रदेश के हिस्से का जीएसटी का पैसा प्रधानमंत्री से माँग सके ताकि प्रदेश को कर्ज लेने की जरूरत न पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here