Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली में मध्यांचल भवन में मौलश्री का पौधा...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली में मध्यांचल भवन में मौलश्री का पौधा लगाया

11
0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह दिल्ली में मध्यांचल भवन में मौलश्री का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अपने संकल्प के क्रम में दिल्ली प्रवास के दौरान पौध-रोपण किया। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त, अपर आवासीय आयुक्त और मध्यप्रदेश शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

मौलश्री के आयुर्वेदिक गुणों का उल्लेख आयुर्वेदिक साहित्य जैसे चरक संहिता, सुश्रुत संहिता, धनवन्तरी निघण्टु, भावप्रकाशनिघण्टु आदि में मिलता है। इसका उपयोग दंत रोग, कब्ज की समस्या, पेट के अल्सर, खाँसी-जुखाम और सरदर्द जैसी बीमारियों को दूर करने में होता है। इसका उपयोग वास्तुदोष और मंगल दोष निवारण के लिये भी किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर 19 फरवरी, 2021 को अमरकंटक में कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था। पूर्व में भी प्रदेश के बाहर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुजरात के भरूच और पश्चिम बंगाल के जगतवल्लभपुर में भी पौधा-रोपण किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here